HINDI BOOK



शीर्षक: क़ुर्आन और नमाज़ को सझना शुरू कीजिए
भाषा: हिन्दी
लेख : डाक्टर अब्दुल अज़ीज़ अब्दुर्रहीम
संशोधक : अताउर्रहमान ज़ियाउल्ला
संछिप्त विवरण: क़ुर्आन और नमाज़ को सझना शुरू कीजिएः क़ुर्आन और नमाज़ को समझने की शुरूआत करने के लिए एक शार्ट कोर्स, सूरतुल फातिहा, 6 सूरतें, नमाज़ के अज़कार और चंद दुआओं वग़ैरह की मदद से 100 मुख्य शब्दों को सझना और याद रखना जो क़ुर्आन में लगभग 40,000 बार आये हैं (कुल लगभग 77,800 में से), अर्थात् क़ुर्आन के 50 प्रतिशत शब्द!!!
इसका उद्देश्य यह है कि क़ुर्आन को समझना आसान लगने लगे, प्रोत्साहन मिले, आगे की तालीम मज़ीद आसान हो, क़ुर्आन की आयतों में मननचिंतन का रास्ता हमवार हो।



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...