शीर्षक: इस्लामी अक़ीदा क़ुरआन और हदीस की रोशना में
भाषा: हिन्दी
लेख : मुहम्मद जमील ज़ेनू
अनुवादक : अहमदुल्लाह बिन अब्दुल्लाह
संशोधक : अताउर्रहमान ज़ियाउल्ला
के प्रकाशन से : इस्लामी आमन्त्रण एंव निर्देश कार्यालय शिफा, रियाज़, सऊदी अरब
संछिप्त विवरण: इस्लामी
अक़ीदा क़ुरआन और हदीस रोशनी मेः प्रस्तुत पुस्तक इस्लामी अक़ीदा से
संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित है, जिनका क़ुरआन और हदीस की
रोशनी में उत्तर दिया गया है। चुनांचे इसमें इस्लाम व ईमान का अर्थ, तौहीद
की क़िस्में और उसके लाभ, ला इलाहा इल्लल्लाह का अर्थ और उसकी शर्तें, अमल
के क़बूल होने की शर्तो, शिर्क अक्बर की क़िस्में और और उसके नुक़सानात,
वसीला और शफाअत मांगने के प्रावधान का उल्लेख किया गया है।
No comments:
Post a Comment